साहिबगंज, मई 31 -- साहिबगंज। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शनिवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार की महिला मंडल की ओर से नशा उन्मूलन जन जागरुकता रैली निकाली जाएगी। रैली की तैयारी को लेकर शुक्रवार को स्थानीय आजाद नगर स्थित डॉ राधा मोहन के आवास पर शक्तिपीठ की संचालन प्रभारी सरिता पोद्दार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि शांतिकुंज हरिद्वार की देखरेख में सप्त आंदोलन संचालित किए जा रहे हैं। उनमें एक नशा मुक्ति आंदोलन भी शामिल है। प्रभारी सरिता पोद्दार ने बताया कि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शहर के गायत्री शक्तिपीठ से रैली निकाल लोगों तक नशा मुक्ति का ऋषि संदेश पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन करने वाले लोगों की आदत छुड़ाने के लिए गायत्री शक्तिपीठ में एक विशेष प्रकार के मुख शुद्धि मसाला तैयार किया गया है। उसके सेव...