सिमडेगा, सितम्बर 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्कूली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर केरसई स्कूल के बच्चों के बीच जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही तंबाकू से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सभी विद्यार्थियों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन एफएलसी राहुल कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप गुप्ता सहित स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...