सिमडेगा, सितम्बर 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देशा पर जिले में तंबाकू निषेध अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, सिमडेगा एवं राजकीयकृत उच्च विद्यालय, जोकबाहर में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र गुग्गी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। इस दौरान क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए तंबाकू का सेवन न करने तथा समाज में इसके विरुद्ध जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। अधिकारियों ने बताया कि तंबाकू का उपयोग स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। और युवा ...