रांची, अगस्त 28 -- रांची, संवाददाता। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची के पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन संकाय में तंबाकू विरोधी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। छात्र-छात्राओं ने तंबाकू को ना कहें, जीवन को हां कहें का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला कंसल्टेंट सुशांत कुमार ने बताया कि तंबाकू उद्योग युवाओं को लक्षित कर प्राणघातक साबित हो रही है। डीन प्रो एके पांडेय ने तंबाकू से गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर पड़ने वाले घातक प्रभावों की जानकारी दी। डॉ रुचि मित्रा ने ओरल कैंसर के खतरे पर चेताया। विशेषज्ञों ने बताया कि तंबाकू सेवन से हृदय रोग, स्ट्रोक, डायबिटीज और फेफड़ों की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें एंजेल केरकेट्टा प्रथम, दीप्ति गाड़ी द्वितीय और विकास क...