चतरा, सितम्बर 21 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के सोहाद स्थित सेक्रेट हार्ट स्कूल में जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के डायरेक्टर पप्पू कुमार गौतम और स्वास्थ्य विभाग के जिला सलाहकार रश्मि दुबे, डीपीएम सह टीवी कोऑर्डिनेटर संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के दर्जनों बच्चे शामिल हुए। इस दौरान बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया साथ ही तंबाकू नियंत्रण पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार गौतम ने लोगों से नशा मुक्त होने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिस...