जौनपुर, नवम्बर 23 -- महराजगंज। धर्मा देवी सोनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवटली में शनिवार तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बच्चों को जागरूक किया गया। आरबीएस टीम के डॉ. संजय यादव ने बच्चों को तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य, सामाजिक, आर्थिक दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों को किशोर अवस्था में होने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेने और आयु वर्ग में तंबाकू की लत से बचने के लिए प्रेरित किया। तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। मौके पर विद्यालय प्रबंधक शिवपूजन सेठ, प्रधानाध्यापक हरसू तिवारी, भोला प्रसाद सेठ, बीपीएम वीरेंद्र मौर्या सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...