कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त के निर्देश पर टोबैको कंट्रोल सेल और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को जिले के कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान 20 प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जिनमें से छह में मामले का उल्लंघन पाया गया। इनसे कुलRs.2500 का जुर्माना वसूला गया। टीम ने दुकानदारों को शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य केंद्र, कोर्ट परिसर और सार्वजनिक कार्यालयों से 100 मीटर की परिधि में तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी दी तथा अनिवार्य रूप से 'नो स्मोकिंग व चेतावनी संबंधी साइनबोर्ड लगाने का निर्देश दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जांच के दौरान दुकानदारों को जल्द से जल्द फूड लाइसेंस लेने और प्रतिष्ठानों में स्वच्छता बनाए रखने का आदेश दिया। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभि...