एटा, जून 8 -- तंबाकू खिलाने के बहाने किशोर को आरोपी अपने घर ले गया और घर पर ले जाकर कुकृत्य किया। घर पहुंचने पर पीड़ित ने घरवालों को बताया। इसके बाद मां ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली जलेसर के एक गांव निवासी मां ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बेटा मंदबुध्दि है। छह जून को आरोपी सोनू पुत्र वीरेन्द्र उर्फ मुन्नालाल निवासी पुन्हैरा जलेसर आया और बेटा को गुटखा खिलाने के बहाने अपने घर ले गया। आरोप है कि घर पर ले जाकर आरोपी ने बेटे के साथ गलत काम किया। रात में बेटे को दिक्कत हुई। घरवालों के पूछने पर बेटे ने घटना के बारे में बताया। इसे सुनकर घरवालों के होश उड़ गए। शनिवार को पति आरोपी सोनू के घर पहुंचे। पति ने आरोपी से घटना के बारे में पूछा। आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते पति के साथ पिटाई भी कर दी। जान से मार...