चमोली, मई 31 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती ने कहा कि युवा देश के भविष्य निर्माता हैं। नशामुक्त युवा ही देश को विकसित देशों की श्रेणी में आगे बढ़ा सकता है। महाविद्यालय में एंटी ड्रग के नोडल अधिकारी डॉ रविंद्र नेगी ने कहा कि तंबाकू का सेवन मानव को शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक पतन की ओर ले जाता है। वहीं, यूथ फिजिकल अकादमी तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में तंबाकू सेवन से होने वाले मुकसान के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर यूथ फिजिकल अकादमी के संस्थापक अनिल नेगी, कर्णप्रयाग उपजिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. बीपी पुरोहित, डॉ. चंद्रमोहन जनस्वाण, डॉ. ...