मधुबनी, जून 1 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को जिला स्तर व प्रखंड स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत सभी पीएचसी पर लोगों को तंबाकू से होने वाले शारीरिक नकुसान के बारे में जानकारी दी गयी। सुबह में सदर अस्पताल परिसर से एएनएम छात्राओं, जिला स्वास्थ्य समिति एवं होमी भाभा जहांगीर कैंसर अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं वाटसन स्कूल में चित्रकला निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया तम्बाकू सेवन बहुत सी नुकसानदायक बीमारियों की जड़ है। कैंसर जैसी बीमारी भी तम्बाकू के सेवन से ही होती है। फेफड़ों की...