मुंगेर, मई 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता । तंबाकू मुक्त समाज निर्माण के उद्देश्य से 31 मई को मनाए जाने वाले विश्व तंबाकू निषेद्य दिवस के पूर्व 20 मई से 5 जून तक समूचे जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान मंगलवार को तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने और तंबाकू उत्पाद बिक्री नहीं करने का संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। फैब्रिकेटेड अस्पताल स्थित मुख्य द्वार पर सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिंहा की मौजूदगी सभी चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं इलाज कराने पहुंचे मरीजों ने हस्ताक्षर का तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया। सिविल सर्जन ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से मुंह और फेफड़ा के कैंसर का खतरा रहता है। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए सभी को तम्बाकू उत्पाद का सेवन नही करने का संकल्प दिलाया। व...