मुजफ्फरपुर, मई 31 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। आरसी कॉलेज में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. अमिता शर्मा ने कहा कि तंबाकू के सेवन से इंसान की औसत उम्र कम हो रही है। सरकार को तंबाकू उत्पादन पर कड़ा कानून बनाना चाहिए। डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से तंबाकू से होनेवाली बीमारी के बारे में जागरूक किया जाता है। लोगों को धूम्रपान से होनेवाले नुकसान को लेकर जागरूक होना होगा। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. बलराम कुमार ने कहा कि जन-जन तक जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. प्रणव प्रेमी, प्रधान सहायक प्रदीप कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. रविशंकर सिंह, कुमारी अंजली, आंचल, पूजा, फिरदौस आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...