कोडरमा, नवम्बर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पोखरडीहा तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अंगार, सतगावां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जागरूकता सत्र के दौरान विद्यार्थियों को तंबाकू एवं विभिन्न मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें क्षय रोग (टीबी) के संक्रमण, लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के भाग के रूप में स्लोगन लेखन और चित्रकारी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, जबकि अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। जिला परामर्शदाता दीपेश कुमार ने विद...