उन्नाव, फरवरी 3 -- उन्नाव,संवाददाता। कैंसर एक खतरनाक बीमारी है, जो हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बनती है। आमतौर पर कैंसर तंबाकू उत्पादों के प्रयोग से होता है। हालांकि, इसके साथ अनियमित दिनचर्या, प्रदूषण, अनहेल्दी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी का न होने से भी कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। परिवार स्वास्थ्य सर्वे 2019-2021 की रिपोर्ट के अनुसार, जिले की 60.4 फीसद आबदी तंबाकू सेवन की आदी हैं। महिला आबादी की 9.5 प्रतिशत महिलाएं गुटका, सिगरेट, बीड़ी जैसे तंबाकू उत्पाद का सेवन करती हैं। वहीं, 50.9 प्रतिशत पुरुष तंबाकू सेवन के आदी हैं। यही वजह है कि बीते जिले में एक साल के अंदर 91 लोगों में कैंसर की पुष्टि हुई है। फिजीशियन डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि किसी भी तरह का कैंसर होने पर सबसे महत्वपूर्ण उसकी स्टेज होती है। पहली और दूसरी स्टेज पर कैंसर की जानका...