धनबाद, दिसम्बर 3 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में मंगलवार को झारखंड सरकार की ओर से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू के दुष्प्रभाव को लेकर छात्र छात्राओं में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर कार्यक्रम प्रशिक्षक लोचन महतो ने तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए तंबाकू व निकोटीन के उपयोग को रोकने के लिए सचेत किया। मौके पर विद्यालय प्राचार्य संतोष कुमार झा ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा की। कहा कि इसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता अनिवार्य है। अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बाद में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय आचार्य निरज कुमार पंडित, राजेश कुमार, विद्युत चटर्जी, नव...