हाजीपुर, नवम्बर 21 -- पातेपुर । संवाद सूत्र हरलोचनपुर सुक्की थाना क्षेत्र के चांदपुर फतह गांव में युवक का शव तंबाकू के खेत में मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर से कुछ ही दूरी पर युवक का शव बरामद किया गया। हत्या के कारणों के संबंध में अभीतक न तो घर वाले कुछ बोल रहे हैं, न ही पुलिस को कुछ जानकारी मिल सकी है। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हरलोचनपुर सुक्की थाना क्षेत्र के चांदपुर फतह गांव में युवक की निर्मम हत्याकर शव तंबाकू के खेत में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। मृत युवक की पहचान सरोज कुमार उर्फ भोला कुमार पिता लाला बाबू राय सुक्की थाना क्षेत्र के चांदपुर फतह पंचायत के वार्ड नंबर 03 निवासी के रूप में की गई है...