मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तंबाकू के खतरों से आगाह करने में टॉप 5 राज्यों में बिहार के स्कूल भी हैं। सूबे के 39.4 फीसदी स्कूलों में बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया और इसका असर भी बच्चों पर पड़ा। हालांकि, अब भी 60 फीसदी से अधिक स्कूलों में इसे लेकर लापरवाही है। मिजोरम में सबसे सबसे अधिक 56% स्कूलों में बच्चे जागरुक हुए। सभी स्कूलों में इसे लेकर बच्चों को जागरूक किया जाए और बच्चे इससे दूर हो सकें, इसे लेकर विभाग की ओर से नई पहल की गई है। शिक्षा मंत्रालय का निर्देश है कि 31 मई से एक महीने का यह अभियान शुरू करें। पहले भी विभाग ने निर्देश दिया था कि स्कूलों के आसपास तम्बाकू आदि बेचने वालों की दुकान नहीं रहे। स्कूल परिसर भी पूरी तरह तम्बाकू मुक्त हो, मगर ऐसा हो नहीं रहा। ऐसे में इसबार एक नई पहल की गई...