भभुआ, मई 27 -- जागरूकता अभियान में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं होंगे शामिल, स्वास्थ्य विभाग आयोजित करेगा कार्यक्रम अच्छे पोस्टर बनाने वाले व स्लोगन लिखने वाले छात्र होंगे सम्मानित पोस्टर व स्लोगन के जरिए तंबाकू से होने वाले नुकसान बताएंगे छात्र (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी मध्य, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शुरू की गई है। जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राएं विद्यालय के पोषक क्षेत्र के गली-मोहल्ले में जागरूकता रैली निकालेंगे। पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की अपील करेंगे। वह यह भी बताएंगे कि इसके सेवन से स्वास्थ्य को कितना और कैसे नुकसान होता है। इस अभियान में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को शामिल कराया ज...