नई दिल्ली, मई 31 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि तंबाकू की लत एक ऐसी महामारी है जिसे रोका जा सकता है। यह आज भी अनगिनत जिंदगियों को निगल रही है और परिवारों पर बोझ बन रही है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर ''वॉक फॉर लाइफ-क्विट टोबैको'' पहल का नेतृत्व करने के दौरान उन्होंने यह बातें कहीं। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन और राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में मेट्रो वॉक का आयोजन रोहिणी में किया गया। इस जागरुकता अभियान में चिकित्सा विशेषज्ञों, सामाजिक संगठनों, स्थानीय नागरिकों, छात्रों और स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...