सहारनपुर, मई 31 -- सहारनपुर जनपद में तंबाकू सेवन के खिलाफ सरकारी प्रयासों के बीच भी लोग इस घातक आदत से पूरी तरह मुक्त नहीं हो पा रहे हैं। बीते एक वर्ष में तंबाकू छोड़ने के लिए काउंसलिंग के तहत 5393 लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन केवल 565 लोगों ने तंबाकू छोड़ने की पुष्टि की है, जो कुल काउंसलिंग प्राप्त लोगों का लगभग 10.5 प्रतिशत है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि जागरूकता और काउंसलिंग के बावजूद तंबाकू की लत जिद्दी और गहरी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान, काउंसलिंग, और चालान के माध्यम से तंबाकू के सेवन को रोकने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन इन उपायों के बावजूद तंबाकू की लत नहीं कम हो पा रही है। कार्रवाई के तहत पिछले एक वर्ष में 206 लोगों के चालान करते हुए उनसे कुल 32,430 जुर्माना वसूला गया है। इसके बावजूद सिगरेट, बीड़ी और गुटखा जै...