प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। अस्पतालों में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। बेली अस्पताल में हुए कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा ने कर्मचारियों को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। जागरूकता रैली निकालकर लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। तंबाकू पर केंद्रित पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने पुरस्कृत किया। इसी क्रम में इंडियन डेंटल एसोसिएशन और जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से कॉल्विन अस्पताल में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई। डॉ. शैलेश मौर्य ने तंबाकू के सेवन से होने हानियों के प्रति जागरूक किया गया। आईडीए के प्रदेश सचिव डॉ़ सचिन प्रकाश ने तंबाकू निषेध दिवस की थीम पर प्रकाश डाला।आईडीए अध्यक्ष डॉ़ आ...