कोडरमा, मई 31 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मरकच्चो बीडीओ हुलास महतो ने कर्मचारियों, समाजसेवियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी। साथ ही साथ तंबाकू से दूर रहने, जिंदगी चुने तंबाकू नहीं, भोजन चाहिए तंबाकू नहीं आदि का संदेश दिया गया। कर्मचारियों और पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करेंगे। अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। दूसरे को भी तंबाकू सेवन से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करने, तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। मौके पर मुखिया बेदू साव, टीपन पासी, एई चितरंजन कुमार, जेई करण मेहरा, विजय या...