कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कोडरमा के तत्वावधान में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत मरकच्चो प्रखंड स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय एवं सर्वोदय 2 उच्च विद्यालय में जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में तंबाकू एवं मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को तंबाकू और नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले गंभीर दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही क्षय रोग (टीबी) एवं उससे बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों में रचनात्मकता और जागरूकता बढ़ाने के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत क...