देहरादून, मई 24 -- देहरादून। जिला परियोजना कार्यालय देहरादून के सभागार में बालाजी सेवा संस्थान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें तंबाकू फ्री शिक्षण संस्थानों विषय पर चर्चा की गई। इसमें हर विकासखंड से दो दो शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुई। उनके द्वारा तम्बाकू एवं धूम्रपान से नुकसान के बारे में एवं जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ममता थापा द्वारा धूम्रपान के बारे में कई विषयों पर जानकारियों दी गई। संचालन प्रमिला राणा समग्र शिक्षा द्वारा किया गया। समापन मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...