मुरादाबाद, जून 1 -- तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य से विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी से पूर्व सजल राघव, नीलम कुमारी, गुड़िया, निशा, शमा, चिंकी, रिंकी, गौरी, फातिमा, रजनी, खुशी, हीरावती, नितल,आरती, लक्ष्मी, काजल, साक्षी, चंचल, कामिनी, विनीत, रंजीत,गौरव, सौरभ, अमित, अंकुश, अनमोल, उमेश, कृष्णपाल आदि छात्रों ने नशा मुक्ति रेली निकालकर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर युवा पीढ़ी को तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों के विषय में बताया। बीडी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है। नशा नाश की जड है भाई यह बनाता जीवन को दुखदाई बीवी, गुटखा, बीड़ी, पान, तंबाकू यह चारों जीवन के डाकू आदि स्लोगन लिखे हुए पोस्टर को हाथों में लेकर छात्र...