बोकारो, मई 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 4 थाना क्षेत्र में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत गुरूवार को छापामारी अभियान चलाया गया। इस थाना क्षेत्र के कुल 43 दुकानों की जांच की गई। छापेमारी अभियान के दौरान 9 दुकानों व व्यक्तियों द्वारा कोटपा कानून का उल्लंघन करते हुए पाया गया। जिनसे अर्थदण्ड के रूप में 1620 रूपये की वसूली की गई। जिला छापामारी दल में औषधी निरीक्षक पुतली विलुंग, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ श्वेता अमृता लकड़ा व जिला परामर्शी मो. असलम शामिल थे। औषधी निरीक्षक पुतली विलुंग ने बताया कि सेक्टर 4 थाना क्षेत्र में चल रहे कोचिंग सेन्टर व स्कूल के आस पास जितने भी दुकाने हैं। उन सभी दुकानों में ई-सिगरेट की उपलब्धता की जांच की गई। साथ ही कहा कि आज पूरे जांच अभियान के दौरान किसी भी दुकान पर ई-सिगरेट नहीं मिला, परन्तु कुछ दुका...