एटा, जून 3 -- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सचल दल, प्रवर्तन दल ने शहर में भ्रमण कर सात दुकानों को पर तंबाकू उत्पाद बेचते पाये जाने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। सचल दल ने सात दुकानदारों पर 360 रुपये का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश, अपर चिकित्साधिकारी डा. राममोहन तिवारी के सहयोग से सचल दल प्रवर्तन दल ने डीएम कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया। परिसर में तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। सचल दल ने दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सात दुकानों पर तंबाकू उत्पाद बिक्री होते पाये गये। डा. अमन प्रताप सिंह, पुलिस विभाग, सचल प्रवर्तन दल के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...