हाजीपुर, नवम्बर 14 -- मौसम अनुकूल होने से तंबाकू की फसल अच्छी होने की जगी उम्मीद,फसल को अच्छी लेने के लिए निकौनी और पटवन में जुटे किसान महुआ,एक संवाददाता। इस बार तंबाकू फसल के लिए मौसम अनुकूल रहने से महुआ के किसानों में खुशी का माहौल है और वे उसकी निकौनी में दम-खम से लगे हैं। गुरुवार को यहां तंबाकू उत्पादक किसान खेतों की निकौनी तो कहीं सिंचाई में लगे थे। तंबाकू उत्पादक किसानों ने बताया कि इस बार फसल के लिए मौसम अभी तक अनुकूल रहा है। कार्तिक महीने में बारिश हो जाने के कारण इस फसल को काफी फायदा पहुंची है। खेतों में नमी आ जाने के कारण फसल अच्छी है और उसमें निकौनी चल रहा है। वही जो किसान निकौनी कर चुके हैं। वह उसमें सिंचाई भी कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इसकी खेती वे किराना के रूप में करते हैं। यह नगदी फसलों में एक है। इस फसल की रुख देखक...