प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज। तंबाकू का सेवन निश्चित रूप से जानलेवा है। बाजार में बिक रहे तंबाकू, गुटखा व पान-मसाला पर बकायदा भयावह फोटो के साथ स्पष्ट लिखा रहता है कि तंबाकू से कैंसर हो सकता है। लेकिन चेतावनी की चिंता किए बिना आंख बंदकर लोग तंबाकू व पान मसाला का सेवन करते हैं। डॉ. पॉल के अनुसार यदि शुरुआती दौर में ही मुंह के कैंसर का इलाज शुरू हो जाए तो ठीक होने की संभावना 90 फीसदी रहती है। लेकिन जांच में कैंसर की पुष्टि होने के बावजूद 100 में 35 मरीज डर व झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में फंसकर इलाज नहीं कराते। वे इलाज कराने तब आते हैं जब ठीक होने की संभावना कम हो जाती है। पॉल ने बताया कि कोरोना काल के बाद जागरूकता अभियान में कमी आई है। पहले रैलियां निकालकर लोगों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए खा जाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...