जमुई, फरवरी 23 -- तंबाकू,बीड़ीपत्ता संघ की वार्षिक बैठक आज तंबाकू,बीड़ीपत्ता संघ की वार्षिक बैठक आज झाझा,नि सं. बिहार तंबाकू,बीड़ी एंड बीड़ीपत्ता व्यापारी संघ की 40वीं वार्षिक बैठक रविवार के पूर्वाह्न 11 बजे से झाझा स्थित अग्रवाल पंचायत भवन (मारवाड़ी धर्मशाला) के प्रांगण में होगी। उक्त जानकारी संघ के अध्यक्ष प्रफुल चंद्र त्रिवेदी ने दी है। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान संघ के बीते साल भर के कार्यकलापों पर मंथन के अलावा व्यवसाय में कायम विभिन्न परेशानियों आदि के समाधान के पहलू पर विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में संघ के बिहार व झारखंड के व्यवसायी सदस्य भाग लेंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्कूली कलाकारों ने मोहा मन। फोटो: 14 जमुई। कार्यालय संवाददाता बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं और हर बच्चे की प्रतिभा अलग होती है। इसलिए मां-प...