मऊ, दिसम्बर 6 -- सूरजपुर। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के हाशापुर में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान तंदूरी रोटी बनाने वाले व्यक्ति द्वारा रोटी में थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। वीडियो की पुष्टि होने पर गांव के अजय राय ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तंदूरी रोटी बनाने वाले उस्ताद अहमद निवासी सुग्गीचौरी थाना मधुबन, जिला मऊ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी बनी हुई है और इसे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...