लखनऊ, सितम्बर 23 -- इटौंजा थाने के सामने जालसाजों ने तंत्र- मंत्र से परेशानी खत्म करने का झांसा दे महिला का मंगलसूत्र और बाली उतरवा ली। पीड़िता की तहरीर पर इटौंजा पुलिस जांच कर रही है। महिगवां के परसहिया निवासी कुंती सोमवार को हरदोई के अतरौली स्थित रिश्तेदार के यहां मुंडन संस्कार में जा रहीं थी। वह इटौंजा थाने के सामने पहुंची ही थी तभी एक व्यक्ति ने आसपास कोई अस्पताल होने की बात कहकर उन्हें रोक लिया। उन्होंने अस्पताल के बारे में पता न होने की बात कही। इसपर जालसाज ने कहा कि आपके चेहरे से लग रहा है कि बहुत परेशान हैं। इस पर महिला ने कहा कि हां पति बीमार हैं। इस पर जालसाज ने कहा कि पीछे जाकर 108 कदम चलकर आओ हर समस्या दूर कर दूंगा। तभी अचानक एक युवक और आ गया। जलसाज ने पूछा तुम क्या करते हो। उसने कहा कि अभी कुछ नहीं पर वह कपड़े की दुकान करना च...