वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 15 -- यूपी के गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में रहने वाला एक परिवार खुशहाल था। अचानक पति के अंदर बेटे की चाहत जगी और वह तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंस गया। तांत्रिक के कहने पर 12 साल की अपनी ही बेटी पर हथौड़े से हमला कर दिया। आरोप बेटी से अश्लीलता करने का भी है। सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से बेटी घायल हो गई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुधार होने के बाद पत्नी ने गुरुवार को थाने में केस दर्ज कराया तो पिता की यह हैवानियत सामने आई। पति के खिलाफ दर्ज कराए गए केस में उसने कहा है कि उसकी शादी को 13 वर्ष हो गए हैं। बेटी की उम्र करीब 12 वर्ष है। परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन पिछले एक वर्ष से पति के मन में पता नहीं क्या आ गया है, जिसके बाद वह तंत्र-मंत्र में फंस गया है। पहले कभी-कभार शराब पीता था, लेकिन अब...