मधुबनी, जून 13 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। साहरघाट में मस्तराम कुटी के 50 वर्षीय पुजारी रामू दास मेहता की जघन्य हत्या मामले को 48 घंटे में उद्भेदन कर अप्राथमिकी आरोपित को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। आरोपित साहरघाट के सरदार चौक के 25 वर्षीय राज कुमार दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएसपी अमित कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मृतक के चाचा द्वारा अज्ञात के विरूद्ध हत्या का एफआईआर दर्ज होते ही एसपी के आदेश पर उनके निर्देश में एसआईटी टीम गठित किया गया। छापेमारी दल में अंचल पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,एसआई नवीन कुमार, हर्ष राज, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अमोद कुमार सिंह,अरविंद सिंह सहित शशि रंजन,दिवाकर सिंह,राम बाबू एवं अशोक कु...