प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 18 -- पट्टी। तंत्र-मंत्र (भूत-प्रेत) के विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इसमें जमकर मारपीट हुई। कस्बे के पुरानी पट्टी मोहल्ले के रहने वाले प्रमोद कुमार का आरोप कि दोपहर में तंत्र-मंत्र (भूत-प्रेत) के विवाद को लेकर विपक्षी लाठी डंडा, सरिया व धारदार हथियार लेकर गालियां देकर उनके परिवार पर हमलावर हो गए। मारपीट के दौरान प्रमोद कुमार, प्रियंका और रेखा को चोटें आई हैं। दूसरे पक्ष के जोखू राम ने भी पुलिस को तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि उनकी पुत्री सीमा व बेटे महेंद्र को गंभीर चोटें आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...