देवरिया, अगस्त 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया के भलुअनी थाना क्षेत्र के पटखौली से बालक के अपहरण और हत्या में सनसनीखेज तथ्य सामने आए हैं। नौ वर्ष के बालक का तंत्र-मंत्र के लिए न केवल अपनों ने अपहरण किया, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस में गोण्डा में तैनात सगे फूफा ने ओझा और अन्य के साथ मिलकर उसकी बलि दे दी। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सिपाही और ओझा समेत चार लोगों को उठा लिया है। बलि देने के बाद सरयू नदी में फेंकने के कारण बालक का शव बरामद नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा शनिवार को पूरे प्रकरण का खुलासा किए जाने की तैयारी है। पटखौली गांव के रहने वाले योगेश कुमार गोंड का नौ वर्षीय बेटा आरुष गोंड 16 अप्रैल की शाम अपने घर से बाहर निकला और गायब हो गया। अपहरण का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने शक होने पर उसके सगे फूफा गोण्डा में सिपाही ...