संवाददाता, मई 25 -- यूपी के आगरा की रहने वाले एक महिला अपने पति की हरकतों से आजिज आकर मायके चली आई। महिला को तंत्र मंत्र में उलझे अपने पति से डर लगने लगा था। पति की हरकतों से वह दहशत में आ गई थी। पत्नी का आरोप है कि उसने इन हरकतों का विरोध किया तो पति ने उसे नंगा कर पीटा। वह मायके आई तो पति बौखला गया। वह भी आगरा आ गया और जबरन एक बेटे और बेटी को अपने साथ लेते गया। महिला का आरोप है कि उसने मामूली सी बात पर एक दिन गुस्से में आकर बेटी के हाथ की नस काट दी थी। पत्नी का दावा है कि उसने जैसे-तैसे बच्चों को मुक्त कराया। आरोपित पति अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में आरोपित शख्स दिल्ली में हार्डवेयर का कारोबार करता है। महिला का आरोप है कि उसने उसे बुरी तरह परेशान कर रखा है। पति के तंत्र मंत्र की हरकतों से वह बुरी तरह डरी हुई है। दहशत के...