संतकबीरनगर, अप्रैल 17 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के दुलहापार चौराहे पर किराए का कमरा लेकर एक मौलवी द्वारा क्षेत्र के भोले-भाले किसान, गरीब, मजलूमों को बहला-फुसलाकर झांसा देते हुए दुआ, तावीज, गण्डा, तंत्र-मंत्र, भूत- प्रेत, जिन्नाद और सैतान आदि भगाने के नाम पर धनउगाही किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में भाकियू के जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट द्वारा पुलिस अधीक्षक को मौलवी के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर जांच कराते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। भाकियू के जिलाध्यक्ष ने एसपी को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा धनघटा थाना क्षेत्र के दुलहापार चौराहे से 60 मीटर पूरब एक किराए का कमरा लिया गया है। उसी किराए के कमरे में मौलवी सादिक द्वारा क्षेत्र के भोले-भाले आ...