देवरिया, जुलाई 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। भलुअनी थाना क्षेत्र के पटखौली से अपहृ़त बालक के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गए हैं। तंत्र-मंत्र के चक्कर में बालक के अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही मंगलवार को सदर कोतवाली के पिपरा चंद्रभान स्थित एक बागीचे में बच्चे की तलाश में खुदाई कराई। पुलिस नमूने के तौर पर वहां से मिट्टी ले गई है। पुलिस अधिकारी जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं। पटखौली गांव के रहने वाले योगेश कुमार गोंड का नौ वर्षीय बेटा आरुष गोंड 16 अप्रैल की शाम सवा छह बजे अपने दरवाजे से बाहर निकला। उसके बाद से ही वह गायब है। उसके पास मोबाइल भी था। उसी समय से उसका मोबाइल भी बंद है। इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रह...