आजमगढ़, जुलाई 7 -- पटवध, हिन्दुस्तान संवाद। कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवालपुर गांव में रविवार की रात तंत्र-मंच के चक्कर में तांत्रिक ने विवाहिता की जान लेली। विवाहिता मां के साथ तांत्रिक के पास गई थी। तंत्र-मंत्र और प्रेत बाधा दूर करने के लिए तांत्रिक ने विवाहिता को शौचालय का गंदा पानी पिलाया इसके बाद गला दबाए रखा, जिससे उसकी मौत हो गई। कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव निवासी बलिराम यादव की बेटी 35 वर्षीया अनुराधा की शादी 18 साल पूर्व तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपूरा गांव निवासी रणजीत यादव के साथ हुई थी। अनुराधा को कोई संतान नहीं थी। इस समय पति गुजरात गया है। पत्नी को उसके मायके में छोड़ दिया था। मायका में एक तांत्रिक है, अनुराधा की मां ने बेटी की समस्या को लेकर तांत्रिक से मुलाकात की। तांत्रिक ने प्रेत बाधा बताते हुए एक लाख रुपये मे...