कन्नौज, अप्रैल 22 -- कन्नौज, संवाददाता। तंत्र मंत्र का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने वाले साधु वेश धारी अंतर्जनपदीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से ठगी का माल और अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सफियापुर के निकट सड़क किनारे मंदिर में पूजा करने गए ढाबा मालिक रक्षपाल सिंह के साथ Rs.80000 की ठगी हो गई थी। कार सवार साधु भेष धारी लोगों ने तंत्र मंत्र का दिखावा कर उसे बरगलाकर ठगी कर ली थी। घटना को लेकर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे एसओजी प्रभारी कमल भाटी सहित सर्विलांस टीम को घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे। आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने जांच पड़ताल में मिले तथ्यों के आधार पर जा...