प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 15 -- बनी तेरहमील। तंत्र-मंत्र के आरोप में मां-बेटी को पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घायलों को परिजन 108 एंबुलेंस से सीएचसी ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर तकिया गांव की रहने वाली सुनीता पत्नी मुन्नीलाल से मंगलवार दोपहर तंत्र-मंत्र को लेकर पड़ोसियों से विवाद होने लगा। पड़ोसी उसे लाठी से पीटने लगे। बेटी रानी बीच-बचाव के लिए आई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में मां और बेटी घायल हो गई। परिजन घायलों को सीएचसी ले गए जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...