अंबेडकर नगर, मई 2 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के उसरहा गांव में एक महिला पर तंत्र मंत्र का आरोप लगाकर उसके परिवार पर हमला कर दिया गया। हमले में पति-पत्नी व एक दुधमुहे बच्चे को गंभीर चोट आई हैं। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उसरहा गांव निवासी रेखा पत्नी कुंजलाल ने कोतवाली में दिए तहरीर में कहा है कि हरीनाथ, मनीष, दीपचंद, विकास, अनुराग, विनोद व संगीता बीते कई दिनों से उस पर जादू टोना व तंत्र मंत्र करने का आरोप लगाते हुए लगातार गाली गलौज मारपीट करते रहते थे। बुधवार देर शाम घर पहुंचते हुए घर में जादू टोना तंत्र-मंत्र कराने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडा व धारदार हथियार से जानलेवा हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया। हमले में पति कुंजलाल और उसका सिर फट गया और दाहिना हाथ ...