संवाददाता, मई 3 -- मेरठ के किठौर में एक तांत्रिक ने महिला के साथ रेप किया। महिला को तंत्र-मंत्र के नाम पर डराया और फिर रेप किया गया। बताया जा रहा है कि महिला लंबे समय से बीमारी से पीड़ित है जिसके इलाज के लिए तांत्रिक के पास गई थी। गठिया का इलाज करने के बहाने एक तांत्रिक व चेले ने एक महिला से दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पहले पुलिस से की। लेकिन थाना पुलिस ने मामले में कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार सहारनपुर के एक गांव निवासी महिला ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसे गठिया की बीमारी है। दो माह पहले उसे पता चला कि किठौर के शाहीपुर खादर में हसनू बाबा तांत्रिक है जो गठिया का इलाज करता है। महिला उससे दवा ले गई। लाभ होने पर वह 20 अप्रैल को दोबारा तांत्रिक के पास पहुंची। महिला...