गोरखपुर, जून 16 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के इंद्रपुर गांव के पोखरहिया टोले में तंत्र मंत्र कराने की बात को लेकर पति-पत्नी को पीट दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चार नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इंद्रपुर गांव के पोखरहवा टोला निवासी रामप्रीत सहानी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात करीब आठ बजे गांव के रामजीत, हरिशंकर, राजेश, अविनाश यादव व दो अन्य अज्ञात लोग लाठी-डंडे से मारने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग बचाने आए तो मनबढ़ों ने गाली देते हुए धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...