मधुबनी, दिसम्बर 24 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। बीती रात भूपट्टी खड़कबनी के पास से पुलिस ने तंत्र मंत्र और नकली धातु को असली सोने व चांदी का जेवर बताकर ठगी करने वाले उड़ीसा प्रांत के चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में उड़ीसा प्रांत के जाजपुर जिला के जरवपुरा थाना के रबना गांव के संतोष पादेन (35 वर्ष), कृष्ण पादेन (53 वर्ष) , सामू पादेन उर्फ श्याम प्रधान (21 वर्ष) और वीरेंद्र पादेन उर्फ वीरेंद्र प्रधान (45 वर्ष) हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर सदर डीएसपी दो मनोज राम के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एएसएचओ संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को रंगेहाथों सामान के साथ धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, साधू संतों के वेश में और त...