नई दिल्ली, जून 18 -- वृंदावन के प्रेमानंद महाराज से उनके आश्रम में मिलने आए एक भक्त ने पूछा कि लोगों पर तंत्र-मंत्र कर दिया जाता है। क्या इसका कुछ असर होता है। अगर किसी पर तंत्र-मंत्र कर दिया जाए तो क्या करना चाहिए। इसके साथ ही यह भी पूछा कि क्या ज्योतिष में विश्वास करना चाहिए। महाराज ने उसे तीन उदाहरण देते हुए तंत्र-मंत्र और त्योतिष के बारे में विस्तार से बताया। महाराज ने कहा कि तंत्र-मंत्र के विधान हैं। जो तांत्रिक हैं और मंत्रों के ज्ञाता हैं, वह तंत्र-मंत्र से कुछ भी कर सकते हैं। मारन, वशीकरण, उच्चाटन ऐसे ही तंत्र-मंत्र का हिस्सा हैं। साथ ही कहा कि बताया कि इस तंत्र-मंत्र का किस पर असर होता है और किस पर असर नहीं होता है। महाराज ने यह भी बताया कि अगर किसी पर तंत्र मंत्र का असर हो गया है तो उससे कैसे छुटकारा मिलेगा। प्रेमानंद ने तंत्र-म...