निज प्रतिनिधि, अगस्त 13 -- बिहार के समस्तीपुर में मरे हुए बच्चे को जिंदा करने के नाम पर सदर अस्पताल में तंत्र-मंत्र का खेल खेला गया। मोहिउद्दीननगर से सांप काटने के बाद मृत किशोर का शव पोस्टमॉर्टम के लिये लाया गया था। इस बीच झार-फूंक करने वाला एक भगत पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गया। घटना सोमवार की देर रात को सदर अस्पताल में देखने को मिली। उसने यह दावा किया कि मरे हुए किशोर को वह जिंदा कर देगा। इसके बाद मुर्दे को जिंदा करने का खेल शुरू हुआ। लोग हतप्रभ होकर उसके तमाशे को देखते रहे। इस दौरान झार-फूंक कर रहे भगत का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते रहा। मिली जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के राजा जान गांव निवासी रंजीत पासवान के पुत्र झामन कुमार (15) की सांप काटने से मौत हो गई थी। परिजन व पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर...