प्रमुख संवाददाता, मई 13 -- सौरभ हत्याकांड में मेरठ की ब्रह्मपुरी पुलिस ने मुस्कान-साहिल के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी गुलाबी रंग की फाइल में इस कत्ल की केस डायरी और हजार पन्नों की चार्जशीट का पुलिंदा लेकर सीजेएम कोर्ट पहुंचे। पुलिस ने हत्याकांड में 36 लोगों को गवाह बनाया है। हालांकि पुलिस के पास कोई चश्मदीद गवाह नहीं है। विवेचना में खुलासा किया गया कि सौरभ की हत्या प्रेम प्रसंग में बाधक बनने के कारण की गई , तंत्र-मंत्र या अन्य कोई कारण हत्या के पीछे नहीं था। सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को मुख्य आरोपी बनाया गया है। जल्द ही ट्रायल कोर्ट में शुरू होगा। ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने 54 दिन बाद...