मेरठ, नवम्बर 19 -- मेरठ। कचहरी के पास तांत्रिक और उसके साथियों को पीड़ित ने पकड़ लिया। खुलासा हुआ तांत्रिकों का गैंग लोगों को सोना दोगुना करने का झांसा देकर ठगता था। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। टीपीनगर शिव हरी मंदिर के पास साबुन गोदाम निवासी मयंक गुप्ता ने बताया दिवाली से दो दिन पहले फोन पर उसका संपर्क तांत्रिक अजहरुद्दीन से हुआ। अजहरुद्दीन पूर्व इलाही बख्श का रहने वाला है। अजहरुद्दीन ने कहा कि 80 ग्राम सोना एकत्र कर लो तो उसे तंत्र क्रिया से दोगुना कर देगा। मयंक ने 45 ग्राम सोना अजहरुद्दीन को दिया, जिसे अजहरुद्दीन ने मयंक के सामने हांडी में बंद कर दिया। तंत्र क्रिया कर हांडी को मयंक को दिया और घर जाकर खोलने को कहा। मयंक ने घर जाकर हांडी को खोला तो उसमें कोयला पत...